You are currently viewing उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index: CPI)

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index: CPI)

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक क्या है?

CPI का प्रयोग मुद्रास्फिति की गणना के लिए किया जाता है।CPI के अंतर्गत मुद्रास्फीति की गणना की प्रक्रिया में वस्तुओं तथा कुछ प्रमुख सेवाओं के मूल्य में परिवर्तन को खुदरा बाजार के स्तर पर मापा जाता है।

चूंकि खुदरा स्तर पर मूल्यों में अत्यधिक असमानता देखी जा सकती है, इसकी गणना के लिये आंकडे एकत्रित करना कठिन है।

अत: CPI में 2014 से पहले अधिक महत्व नहीं दिया जाता था। प्रारम्भ में CPI के अतंर्गत निम्नलिखित 4 सूचकांक प्रकाशित होते थे–

  1. CPI for Industrial Workers
  2. CPI for Agricultural Labourers
  3. CPI for Rural Labourers
  4. CPI for Urban Non-Manual Employees

इन 4 सूचकांकों में से प्रथम ३ को श्रम ब्यूरो (Labour bureau) जारी करती रही है। जो कि श्रम मंत्रालय के अंतर्गत है, जबकि चौथे सूचकांक को केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय Central Statistics Office (CSO) जारी करती रही है। यह CSO, Ministry of Statistics & Programme Implementation (MOSPI) के अंतर्गत कार्यरत है।

इन चारों सूचकांकों में से अब मात्र पहला सूचकाक अर्थात् CPI for Industrial Workers ही जारी किया जाता है। अन्य 3 के स्थान पर अब 3 नए सूचकांक जारी किए जाते हैं। यह नये 3 सूचकांक निम्नलिखित है-

  1. CPI Urban (शहरी)
  2. CPI Rural (ग्रामीण)
  3. CPI Combined (संयुक्त)

CPI for Industrial Workers की गणना के लिये आधार वर्ष 2016 रखा गया है। इसी के आंकड़े के आधार पर सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी तय होता है।

इसकी गणना के लिये आंकड़े कुल 78 औद्योगिक क्षेत्रों से एकत्रित किये जाते हैं। CPI Urban, CPI Rural एवं CPI Combined की गणना अब NSO करती है एवं इसकी गणना के लिये भी एक बास्केट का प्रयोग होता है।

इनके लिये आधार वर्ष 2011-2012 रखा गया है। CPI Urban के लिये आकडे 310 शहरों से, CPI Rural के लिये आकडे 1183 (1182) गांवों से एकत्रित किये जाते हैं, जबकि CPI Combined इन दोनों का औसत है।

CPI Combined को हेडलाइन खुदरा मुद्रास्फीति (Headline Retail Inflation) भी कहा जाता है। CPI के लिये जिस बास्केट का प्रयोग होता है उसे 6 हिस्सों में वर्गीकृत किया गया है-

  • खाद्यान्न एवं पेय जल (Food & Beverage)
  • पान, सुपारी एवं तम्बाकू (Tobacco)
  • आवास (Housing)
  • बेडिंग, वस्त्र, जूते चप्पल (Bedding, Clothing, Footwear)
  • ईधन एवं उर्जा (Fuel & Light)
  • दूर संचार, परिवहन, चिकित्सा, शिक्षा, मनोरंजन, इत्यादि। (Communication, Transportation, Healthcare, Education, Entertainment etc)

इस बास्केट में सर्वाधिक भार खाद्यान एवं पेय पदार्थ का होता है।

नोट- वर्ष 2019 में प्रस्तावित ‘नेशनल पॉलिसी ऑन ऑफिशियल स्टेटिस्टिक के अनुरूप NSSO एवं CSO को एकीकृत किया गया। इन दोनों संस्थान के स्थान पर NSO नामक एकल इकाई का गठन किया गया है।

Thankyou!

Leave a Reply